Agra News: Drunk husband-wife drama at Bodla Chauraha in Agra, watch video…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नशेबाज पति-पत्नी का ड्रामा. बोदला चौराहे पर इनकी कार टकराई और फिर. देखिए कैसे ये लोगों से भिड़ने लगे…
आगरा के बोदला चौराहे पर शराबी पति-पत्नी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हंगामा कर रहे हैं और लोगों से भिड़ रहे हैं. एकबारगी वीडियो देखकर आपको हंसी भी आ जाएगी लेकिन इनका वीडियो भी वायरल हो गया है और पुलिस ने पति को शांतिभंग में चालान भी कर दिया है. फिलहाल इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लेाग अपने-अपने तरह के कमेंट भी दे रहे हैं.

वायरल वीडियो सोमवार रात 10 बजे बोदला चौराहे का है. जयपुर में रहने वाले पति-पत्नी कार से आगरा घूमने आए थे. चौराहे पर इनकी कार किसी अन्य कार से टकरा गई. जब दूसरी कार चालक ने इसका विरोध किया तो दोनों पति-पत्नी अपनी कार से बाहर आ गए. दोनों बुरी तरह से नशे में थे और उन्होंने कार से बाहर निकलकर हंगामा करना शुरू कर दिया और लोगों से भी अभद्रता करना शुरू कर दी, जिससे राहगीर वहां जुट गए.
पति ने पत्नी को कई बार कार में बैठाने का प्रयास किया लेकिन वह हर बार बाहर आ जाती और धमकी देने लगी. इस दौरान राहगीरों ने इनका वीडियो बना लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दंपत्ति नशे की हालत में थे. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है.