आगरालीक्स…आगरा में ई—बसों की तरह चलेंगे ई—आटो. सरकार के जरिए कंपनी देगी चलाने को ई—आटो. इतना देना होगा किराया…ये होंगे नियम
प्रदेश सरकार आगरा सहित सात शहरों में 500 ई—आटो चलाने की तैयारी कर रही है. इन शहरेां में आगरा के अलावा अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मथुरा, वृंदावन और गोरखपुर शामिल हैं. खास बात यह होगी कि इसमें से 50 प्रतिशत ई—आटो को महिलाओं को चलाने के लिए दिया जाएगा. नगर विकास विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है. जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी.
ई—बसों के बाद अब ई—आटो
बता दें कि केंद्र सरकार ने शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फेम इंडिया के तहत शहरां में ई—बसें संचालित करने की योजना शुरू की थी. पहले चरण में योजना के तहत यूपी के आगरा सहित 14 शहरों में ई—बसों का संचालन शुरू भी हो गया है. इसी कड़ी में अब दूसरे चरण में सात शहरों में ई—आटो चलाने का फैसला किया गया है. विभाग के अनुसार ई—आटो संचालन शुरू कराने पर सहमति बन गई है.
कंपनी उपलब्ध कराएगी आटो
नगर विकास विभाग चालकों को ई—आटो मुहैया कराने के लिए सबसे पहले सेवा प्रदाता के तौर पर किसी कंपनी का चयन करेगी. कंपनी चयन होने के बाद संबंधित शहरों के नगर निकायों द्वारा कंपनी को चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए स्थान मुहैया कराया जाएगा. कंपनी ही चालक को ई—आटो उपलब्ध कराएगी. इसके एवज में चालक को संबंधित कंपनी को 500 से 550 रुपये प्रति दिन देना होगा. तीन साल तक भुगतान करने पर चालक को आटो का मालिका हक दे दिया जाएगा. लेकिन किसी भी शहर में ई—आटो चलाने के लिए इच्छुक व्यक्ति को कंपनी तभी आटो उपलब्ध कराएगी जब वह उसी शहर का निवासी हो और उसके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस हो.