Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: E Sanjeevani Hub opened in SN Medical College, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में खुला ई संजीवनी हब. मरीज ले सकेंगे आनलाइन कंसल्टेशन…
आज एसएन मेडिकल कॉलेज में ई संजीवनी हब का उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल के अपर निदेशक डॉ. संजय अग्रवाल व एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने द्वारा किया गया. ई संजीवनी वीडियो कंसल्टेशन हब के माध्यम से कोई भी मरीज अथवा मेडिकल आफिसर किसी भी स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी के लिए आनलाइन कंसल्टेशन ले सकते हैं. ई संजीवनी हब के अंतर्गत आज स्त्री रोग, मेडिसिन एवं क्षय रोग विशेषज्ञों द्वारा आनलाइन परामर्श दिया गया.

इसी क्रम में नोडल अधिकारी ई संजीवनी डॉ. कामना सिंह ने जानकारी दी कि इसके अंतर्गत सभी विशेष्ज्ञताओं एवं सभी सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सकों से परामर्श के लिए जिला पीएचसी एवं दूरदराज के गांव के मरीजों को मेडिकल कॉलेज में आने की अब कम आवश्यकता पड़ेगी. इससे मरीज आने—जाने में होने वाली परेशानी से बचेंगे साथ ही उनका समय भी बचेगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. सरोज सिंह, डॉ. अखिल प्रताप सिंह, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. जितेंद्र दौनेरिया, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. पिंकी वर्मा एवं डॉ. हिमालय सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे.