Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Elderly person dies in a wedding ceremony in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एक शादी समारोह में हादसा. बारात गाड़ी को लगाया जा रहा था धक्का. बुजुग् की शॉल जेनरेटर के पंखे में फंसी. हाथ कटा, बाद में मौत
आगरा में बीती रात हुई एक शादी समारोह में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बारात गाड़ी को धक्का लगाया जा रहा था कि तभी एक बुजुर्ग की शॉल गाड़ी में रखे जेनरेटर के पंखे में फंस गई, जिसकी चपेट में आकर उसका हाथ कट गया और बाद में अस्प्ताल में उसकी मौत हो गई. इससे शादी समारोह की खुशियों में कोहराम मच गया.

ये है पूरा मामला
मामला थाना मंसुखपुरा के गांव पलोखरा का है. पिनाहट के गावं छदामीपुरा के रहने वाले युवक सुरेंद्र के पुत्र आशीष की बारात यहां आई हुई थी. बारात में गांव का ही 75 वर्षीय रुस्तम सविता नाई का काम देखने के लिए गया हुआ था. बताया जाता है कि रात को बारात की गाड़ी को धक्का दिया जा रहा था कि तभी अचानक रुस्तम के कंधे पर पड़ी शॉल पास में चल रहे जनरेटर में उलझ गई. इसकी चपेट में आकर रुस्तम सविता का हाथ फंसकर कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.