Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Agra’s Anmol Chhonkar presented Charkula dance on Republic Day Parade in New Delhi…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की छात्र अनमोल ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में लिया भाग. चरकुला नृत्य की प्रसतुति दी. पीएम आवास पर की गईं आमंत्रित. राष्ट्रपति से भी मिली
आगरा की छात्रा अनमोल छौंकर ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर मशहूर चरकुला नृत्य की प्रस्तुति दी. अनमोल आगरा के बिचपुरी स्थित बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टिट्यूट में बीए की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. दिल्ली में परेड के दौरान छात्रा अनमोल को प्रधानमंत्री आवास में भी आमंत्रित किया गया जहां कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. यही नहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी वह मिलीं.

अनमोल छौंकर ब्लॉक अछनेरा के गांव अटूस की रहने वाली हैं और वह वर्तमान में देहतोरा में परिवार के साथ रहती हैं. अनमोल के पिता नरेंद्र सिंह छौंकर इंडियन आर्मी से रिटायर्ड हैं और छात्रा की मां शारदा गृहणी हैं. दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर उन्होंने कॉलेज के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है.