Agra News: Electromagnetic chair will treat urine related problems in Agra. Available at Ujala Cygnus Rainbow Hospital…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर करेगी यूरिन संबंधी समस्याओं का इलाज. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में उपलब्ध. नई तकनीक से उपचार
खांसते समय, छींकते वक्त, हंसी के दौरान और वजन उठाते समय यूरिन रिसाव जैसी परेशानियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसका इलाज उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक से उपलब्ध है। नई तकनीक से इलाज बिना ऑपरेशन, दर्द रहित और आसान है। साइड इफेक्ट का कोई डर नहीं है। पुरुषों की सेक्स संबंधी समस्या का निदान भी इससे संभव है।
आईवीएफ विशेषज्ञ डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा ने बताया कि महिलाओं में यूरिन संबंधी समस्याओं का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर से इलाज किया जाता है। इसे फेमी चेयर भी कहते हैं। यह चेयर पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को मजबूत करने और यूरिनरी सिस्टम को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चेयर से इलाज के दौरान, महिलाओं को चेयर पर बैठाया जाता है और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स को पेल्विक क्षेत्र में प्रवाहित किया जाता है। यह फील्ड्स पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को उत्तेजित कर उन्हें मजबूत बनाता है। सप्ताह में दो बार आधा घंटे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थैरेपी लेने से 12 ट्रीटमेंट में बीमारी से निजात मिल जाती है।
उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के एमडी एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि इस इलाज से महिलाओं में यूरिन संबंधी समस्याओं जैसे कि यूरिन रिसाव, यूरिनरी सिस्टम में संक्रमण, पेल्विक ऑर्गन का नीचे सरकना आदि को कम करने में हेल्प मिलती है। उन्होंने बताया कि पुरुषों में आजकल सेक्स संबंधी समस्या आम हो गई है, जिसमें लिंग हार्ड होना, शीघ्रपतन आदि शामिल हैं। यह तकनीक सेक्स संबंधी समस्या के साथ-साथ प्रोस्टेट का निदान करने में भी कारगर है।