आगरालीक्स…आगरा में धनतेरस पर खूब चमका इलैक्ट्रॉनिक मार्केट. एलईडी की जबर्दस्त सेल, दिनभर लगी रही शोरूमों पर भीड़
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>आगरा में धनतेरस आज बाजार चमक उठे हैं. सुबह से ही लोगों की भीड़ बाजारों में अच्छी खासी देखने को मिली. इसको लेकर व्यापारियों में उत्साह है. आटोमोबाइल, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर, होम फर्निशिंग और रियल एस्टेट जैसे विभिन्न् क्षेत्रों में खरीदारी में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. खासकर युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों ने इस बार ब्रांउेड और प्रीमियम उत्पादों में काफी रुचि दिखाई है. व्यापारियों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस बार बाजार में खरीदारी की मांग में वृद्धि हुई है, जो त्योहरां के चलते और भी बढ़ती जा रही है.
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में खूब बिकीं एलईडी
आगरा का इलेक्ट्रॉनिक मार्केट धनतेरस पर खूब चमका है. सुबह से ही इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स में खरीदारों की भीड़ लगी रही. सबसे ज्यादा इस बार एलईडी की सेल हुई है. उसमें भी प्रीमियम ज्यादा पसंद की गई हैं. लोगों को ब्रांड की वैल्यू भी समझ आने लगी है जिससे उन्होंने ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ही खरीदने की रुचि दिखाई है. इसके अलावा रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव से लेकर साउंड सिस्टम तक पसंद किए गए हैं. आगरा के इलेक्ट्रॅॉनिक शोरूम Digital World के संचालक के अनुसार लोगों ने सोनी की एलईडी सबसे ज्यादा पसंद की है. एलईडी स्मार्ट टीवी को पसंद किया जा रहा है.