3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News: Employment fair in Agra on 8th November. Interviews will be held for more than 800 technical and non-technical posts by private sectors…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में रोजगार मेला 8 नवंबर को. प्राइवेट सेक्टर्स द्वारा 800 से अधिक तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए होगा इंटरव्यू…इस तरह कर सकते हैं एप्लाई
सहायक निदेशक (सेवायोजन) चन्द्रचूड दुबे ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, साई का तकिया आगरा पर एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की नियोजकों द्वारा लगभग 800 से अधिक तकनीकी एंव गैर तकनीकी रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा/साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी. जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर तथा पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर 8 नवंबर तक आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है तथा अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों एवं बायोडाटा सहित 8 नवंबर को सुबह 10 बजे साक्षात्कार हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साई की तकिया में उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण रोजगार सगम पोर्टल पर तथा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा के सूचनापट पर उपलब्ध है।