The world has seen India’s power, hypersonic missile test successful,
Agra News: Entry free in Taj Mahal on Sunday, 25 thousand tourists saw Taj Mahal on Saturday…#agranews
आगरालीक्स…आज 25 हजार लोगों ने देखा ताजमहल. सुबह से शाम तक रही भीड़. संडे को पूरे दिन एंट्री रहेगी फ्री…असली कब्रों को देखने का मौका
आगरा के ताजमहल पर इस समय शाहजहां का 368वां उर्स मनाया जा रहा है. 17 फरवरी से शुरू हुआ यह उर्स 19 फरवरी रविवार तक चलेगा. इसके लिए शुक्रवार और आज शनिवार को जहां दोपहर दो बजे से आम पर्यटकों के लिए ताजमहल में एंट्री फ्री की गई तो वहीं रविवार को पूरे दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए फ्री रहेगा. पर्यटक बिना टिकट के ताजमहल में प्रवेश कर सकते हैं और शाहजहां व मुमताज की असली कब्रों का दीदार भी कर सकते हैं.
आज उर्स के दूसरे दिन दोपहर दो बजे के बाद ताजमहल में एंट्री फ्री कर दी गई. सुबह से शाम तक पर्यटकों की भीड़ यहां लगी रही. आंकड़ों के अनुसार शनिवार को करीब 25 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. वहीं रविवार को पूरे दिन ताजमहल में एंट्री फ्री रहेगी, ऐसे में रविवार को 40 से 50 हजार पर्यटकों के यहां पहुंचने की संभावना है. उर्स के अंतिम दिन रविवार को 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी.