Admission Open for 2025-26 in missionary schools including St. George’s
Agra News: Entry of all types of vehicles closed on this road for two days in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में दो दिन इस रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री बंद. गुरुवार सुबह 6 बजे से सभी वाहनों पर बैन. कई मार्गों पर रूट डायवर्जन जारी…पढ़ें पूरी खबर
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगरा में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा. इसमें प्रमुख रूप से यमुना किनारा मार्ग के पास हाथीघाट पर विसर्जन किया जाता है. इसके अलावा बल्केश्वर घाट, कमला नगर एवं कैलाश घाट पर भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए आगरा की यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन जारी किया गया है. यह रूट डायवर्जन 8 सितंबर की सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा जो कि 9 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक जारी रहेगा.
- वाटर वर्क्स से यमुना किनारा होते हुए शमशान घाट चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन, जिनको फतेहाबाद रोड, ताजमहल, ग्वालियर जाना है वह सभी वाहन रिंग रोड से होते हुए जाएंगे.
- आम्बेडकर पुल एत्माद्दौला साइड से कोई भी कॉमर्शियल वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
- बेलनगंज क्षेत्राधिकारी छत्ता कार्यालय के पास तिराहा से यमुना किनारे हाथीघाट की ओर सभी व्यवसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- बिजलीघर चौराहा से कोई भी रोडवेज बस, टूरिस्ट बस तथा कामर्शियल वाहन आगरा फोर्ट से हाथीघाट की तरफ नहीं जाएगा.
- विक्टोरिया पार्क से कोई भी बड़ा वाहन यमुना किनारे हाथीघाट की ओर नहीं जाने दिया जाएगा.
- यमुना किनारा मार्ग पर हाथीघाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
- हाथीघाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. शेष वाहनों को शमशान घाट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- स्ट्रैची ब्रिज पुल पर एत्माद्दौला की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
- यमुना किनारा से डायवर्ट किए गए सभी सवारी वाहन एमजी रोड से होकर आ जा सकेंगे.
- गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों को पूर्व से निर्गत किए गए नो एंट्री पास, अनुमति पत्र निरस्त किए जाते हैं.