आगरालीक्स…हर महीने अब घर का बजट बिगड़ रहा है. किसी महीने दूध के रेट बढ़ जाते हैं तो किसी महीने आटे के. हर चीजें होने लगी महंगी. महिलाएं बोलीं, अब घर चलाना आसान नहीं…
अमूल दूध के यह हो गए हैं रेट
अमूल के दूध की कीमत आज तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है। भैंस का दूध तो 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है। दूध के यह हैं रेट
हर महीने बिगड़ जाता है बजट
लोहामंडी कारवान निवासी सुनीता सिंह राजपूत का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। पहले बजट जारी होने पर घर का बजट बनाया जाता था लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण हर महीने घर का बजट बिगड़ जाता है। अब घर चलाना मुश्किल हो गया है।
रोजाना एक नई चीज हो रही है महंगी
बेलनगंज निवासी विनीता देवी का कहना है कि महंगाई रोजाना बढ़ रही है। कब क्या चीज महंगी हो जाए, कहा नहीं जा सकता। रोजाना एक नई चीज महंगी होने की जानकारी होती है।
दूध तो अब चाय और बच्चों का रह गया
दूध अमूल का हो या बाजार का महंगाई दोनों पर है। दूध तो घरों में सिर्फ चाय और बच्चों के लिए रह गया है। बड़े-बूढ़े लोगों ने तो दूध पीना ही छोड़ दिया है।
महंगाई से जुड़ी ये भी जानकारी पढ़ें