Agra News: Everyone shocked by groom’s suicide just 9 days after marriage…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी के 9 दिन बाद ही अंकुश ने क्यों दे दी अपनी जान? सवाल कई लेकिन जवाव किसी के पास नहीं…
आगरा के न्यू आगरा थाना अंतर्गत नगला पदी में शादी के 9 दिन बाद ही दूल्हे अंकुश भारद्वाज ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अंकुश ने अपनी जान क्यों दी, क्या वह किसी से परेशान था या फिर कोई और बात थी…इन जैसे न जाने कितने सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं है. उस दुल्हन का हाल किसी से नहीं देखा जा रहा है जिसकी अभी हाथों की मेहंदी का रंग भी नहीं मिट पाया है. पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं पता चल सका है.
8 मार्च को हुई थी सोनिया के साथ शादी
नगला पदी में रहने वाले अंकुश भारद्वाज की शादी 8 मार्च को टेढ़ी बगिया की रहने वाली सोनिया के साथ हुई थी. अंकुश संजय प्लेस स्थित सांख्यिकी विभाग में सर्वेयर था. पिता रामप्रकाश एफसीआई से रिटायर्ड लिपिक हैं. भाई सौरभ भी रेलवे में कर्मचारी है और गुजरात में तैनात है. अंकुश और सोनिया की शादी धूमधाम से हुई थी. परिवार में खुशी का माहौल था. होली से पहले शनिवार को दुल्हन के मायके वाले आए और दुल्हन को विदा करके ले गए.
परिजनों ने बताया कि रात आठ बजे अंकुश लोहामंडी में रहने वाले अपने बहनोई सौरभ से मिलने गया था. रात 10 बजे लौटा और तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में जाकर सो गया. रविवार सुबह 8 बजे बेटे के कमरे में मां पहुंची तो अंकुश पंखे के सहारे फंदे से लटका हुआ था. यह देखकर मां की चीख निकल गई. सुनकर परिवार के अन्य लाग आ गए और घर में कोहराम मच गया. मोहल्ले के लोग भी जुट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. अंकुश का मोबाइल भी नहीं मिला है, उसकी तलाश की जा रही है. सोशल मीडिया एकाउंट भी देखे जा रहे हैं. कॉल डिटेल निकलवाई है. इधर हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जो अंकुश ने अपनी जान दे दी. दुल्हन का हाल बेहाल है. दो परिवार में खुशियों की जगह मातम छाया हुआ है.