आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में एग्जाम टाइम स्टार्ट. कई स्कूलों में कल से ही एग्जाम. बच्चों ने घर पर ही रहकर मनाया रक्षाबंधन
सितंबर माह की शुरुआत के साथ ही आगरा के स्कूलों में First Term के एग्जाम शुरू हो रहे हैं. कई स्कूलों में तो एक सितंबर से ही एग्जाम्स हैं. ऐसे में रक्षाबंधन जैसा पर्व बच्चों ने घर पर ही रहकर मनाया. अगर किसी को राखी बांधने के लिए कहीं जाना भी था वो कुछ ही घंटे में वापस होना पड़ा. हालांकि अधिकतर स्कूलों में सितंबर के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह में एग्जाम्स शुरू हो रहे हैं.
रिवीजन भी किया और ट्यूशन भी गए
एग्जाम्स की टेंशन में बच्चों ने आज छुट्टी वाले दिन भी रिवीजन किया और ट्यूशन क्लासेस भी गए. बच्चों के एग्जाम्स को लेकर पेरेंट्स ने भी घर पर रहकर त्योहार मनाया.