Emotional Video: Sisters came to tie rakhi to brothers in jail in Agra, hugged and cried a lot…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की जेल में बंद भाइयों को राखी बांधनी पहुंची बहनें. गले लिपटकर फूट—फूट कर रोए. वीडियो देख आप भी हो जाएंगे भावुक
जेल में बंद अपने भाइयों को प्यार की डोर बांधने पहुंची बहनों ने जब अपने भाई को देखा तो आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगीं. दौड़कर भाई के गले लगीं और लिपटकर फूट—फूटकर रोने लगीं. अपनी बहन का यह प्यार देख भाइयोें की आंखों से भी आंसू निकलने लगे. ये नजारा आज आगरा की जेल में देखने को मिला. प्यार की डोर बांधने जेल पहुंची बहनें कतार में खड़ी होकर जितनी आतुरता से अपने भाइयों से मिलने का इंतजार कर रही थीं, उससे कहीं ज्यादा भाई भी अपनी बहनों के लिए बेचैन हो रहे थे. जैसे ही भाई-बहनों का मिलाप हुआ वे अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पाए और एक-दूसरे से लिपटकर रोने लगे. यही माहौल था सेन्ट्रल जेल और जिला कारागार का. भाइयों से मिलने के लिए सुबह से ही बहनों का पहुंचना शुरू हो गया था. जिला जेल में कारागार और होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सुबह ही पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बहनों की कुशलक्षेम भी पूछा.

जेल प्रशासन ने कैदियों को राखी बंधवाने को लेकर विशेष व्यवस्था की थी. गेट पर बहनों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया. राखी बांधने आई बहनों के लिए जेल के अंदर तिरपाल लगाया गया था. वहां कैदियों को बुलाकर बैठाया गया. इसके बाद बहनें भाई को राखी बांधने लगीं. कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी यहां पहुंचे. उन्होंने कैदियों को परिजनों से मुलाकात. बुरी तरह से भाई से लिपटकर रो रही एक बहन को उन्होंने ढांढस बंधाया.