Agra News: Examination center canceled after fraud surfaced in university examination…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की परीक्षा में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. आनन फानन में विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्र किया निरस्त
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की इस समय सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं. आगरा मंडल के 277 केंद्रों पर यह परीक्षाएं हो रही हैं. शनिवार को आगरा के श्री राधे जमुना देवी महाविद्यालय कलाल खेडिया में सुबह बीएससी की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार सचल दल ने सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर छापा मारा. उस समय तक अधिकांश छात्रों की ओएमआर सीट खाली थी. परीक्षा 9 बजे खत्म होनी थी. सचल दल ने 9 बजने के बाद अपने सामने ओएमआर सीट को लिफाफे में पैक करा दिया.
बदल दिया लिफाफा
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार सचल दल ने शाम को नोडल केंद्र से जानकारी ली. इसमें सामने आया कि श्री राधे जमुना देवी महाविद्यालय कलाल खेडिया में सचल दल ने जिस लिफाफे में ओएमआर सीट रखवाई थीं, उसे बदल दिया गया. उसकी जगह दूसरा लिफाफा जमा कराया गया.
इसके बाद श्री राधे जमुना देवी महाविद्यालय कलाल खेडिया के परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है. इस परीक्षा केंद्र के छात्रों की परीक्षाएं अब बीडीके महाविद्यालय में होंगी.