Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Proposal of eight crores for widening Hariparvat railway bridge, Union Minister Baghel talks with Railway GM to improve railway services of Agra
आगरालीक्स… आगरा के हरीपर्वत के रेलवे पुल, किदवई पार्क और राजा मंडी रेलवे पुल के चौड़ा करने के प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने रेलवे जीएम(प्रयागराज) से चर्चा। निरीक्षण किया।
रेलवे जीएम के साथ पुल का भौतिक निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी बघेल ने बताया कि आगरा में रेलवे की सुविधाओं के लिए रेलवे जीएम (प्रयागराज) सतीश कुमार, डीआरएम के साथ बातचीत हुई। पुल का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।
खर्चा केंद्र और राज्य सरकार वहन करेंगी
उन्होंने बताया कि सेंटजोंस और हरीपर्वत के बीच रेलवे पुल के चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गयाहै। इस राशि को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर वहन करेंगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह रखे सुझाव
-किदवई पार्क रेलवे पुल, राजा की मंडी और आगरा कैंट रेलवे पुल को चौड़ा करने का प्रस्ताव के साथ चर्चा।
-टूंडला पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव
राजा मंडी से कैंट तक बाउंड्रीबाल का निर्माण
-आगरा फोर्ट से कोटा के लिए सुपर फास्ट ट्रेन
यमुना ब्रिज पर आरक्षित खिड़की का संचालन।
-आगराफोर्ट-अजमेर इंटरसिटी का ईदगाह पर ठहराव।
-राजा मंडी पर कोविड से पूर्व की गाड़ियों का पुनः ठहराव।
-राजा मंडी पर एक्सीलेटर और लिफ्ट का प्रस्ताव।
-बिलासपुर राजधानी का आगरा कैट पर ठहराव
उज्जैन के लिए नई गाड़ी का संचालन।