आगरालीक्स…. आगरा में आप ब्रांडेड शैंपू इस्तेमाल कर रहे हैं वह नकली भी हो सकता है। पुलिस ने मारा छापा, कई ब्रांड का नकली शैंपू जब्त।
आगरा पुलिस ने शुक्रवार को ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारा। पुलिस ने मकान से बड़ी मात्रा में कई ब्रांड के शैंपू जब्त किए हैं। मकान में ब्रांडेड कंपनी की खाली बोतलों में भरकर नकली शैंपू तैयार किया जा रहा था। पुलिस को मकान से बड़ी मात्रा में नकली शैंपू मिले हैं।
कबाड़ से खरीदने थे शैंपू की बोतल
पुलिस ने मौके से तीन लोगों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि कबाड़ की दुकान से ब्रांडेड शैंपू की खाली बोतल खरीदने के बाद उसमें शैंपू भरा जाता था। इसके बाद पैकिंग की जाती थी और बाजार में सस्ती दर पर शैंपू बेच दिया जाता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।