Agra News: Fake candidate caught in Agniveer recruitment rally in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी. इटावा से आया था भर्ती में शामिल होने. ऐसे पकड़ा गया…
आगरा के हाइवे स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही अग्निवीर भर्ती में पुलिस ने एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा है. वह फर्जी कागजात लेकर भर्ती में शामिल होने आया था. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर मुकदमा दर्ज किया है और आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.
ये है पूरा मामला
सिकंदरा के कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही 21 दिवसीय अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के 1.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. जिलों के अनुरूप इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 24 सितंबर को इटावा के युवा अपना दमखम दिखाने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती में शामिल होने आया है. इस पर पलिस ने उसे भर्ती स्थल के पास से पकड़ लिया. उसके हाथ में एक फाइल थी जिसमें उसके दस्तावेज थे.
पुलिस के अनुसार आरोपी इटावा का रहने वाला संजय है और उसने उम्र अधिक होने की वजह से फर्जी आधार कार्ड तैयार किया था. उस पर अपनी फोटो लगा ली थी. इसके साथ ही शैक्षिक प्रमाणपत्रों पर भी नाम व पता बदला गया था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.