आगरालीक्स…फेमस कचौड़ी वाला हुआ लापता. दुकान बंद होने से सैकड़ों लोग उसकी बेढ़ई, कचौड़ी, समोसे के स्वाद को तरस रहे हैं, लेकिन वो गायब है…
आगरा रीजन के फिरोजाबाद में एक फेमस कचौड़ी वाला अचानक लापता हो गया है. करीब 15 दिन से उसकी दुकान बंद है. सैकड़ों लोग हर रोज उसकी दुकान पर बेढ़ई, कचौड़ी और समोसे के स्वाद को लेने आते हैं लेकिन दुकान बंद होने से मायूस होकर लौट जा रहे हैं. कचौड़ी वाले के घर पर भी ताला लगा हुआ है और वह परिवार के साथ गायब है, या कहें कि कहीं चला गया है, लेकिन वो गया कहां है, ये किसी को नहीं मालूम. आसपास के लोगों व दुकानदारों में कचौड़ी वाले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. सबसे ज्यादा मलाल उन लोगों को रहा है जो उसकी दुकान पर कचौड़ियां खाने आते थे. पुलिस को भी कचौड़ी वाले और उसके परिवार के लापता होने के विषय में कोई शिकायत नहीं मिली है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र के हनुमान रोड स्थित गुप्ता कचौड़ी व समोसे वाले का है. शहर में करीब 50 साल से उसकी यह दुकान है. कचौड़ी विक्रेता सुखदेव गुप्ता ने चंद साल में ही काफी तरक्की कर ली थी. थाना उत्तर क्षेत्र में ही उसकी लाखों की कीमत की भू संपत्ति है. लेकिन 15 दिन पहले कचौड़ी विक्रेता सुखदेव अपने परिवार के साथ लापता हो गया है. घर और दुकान पर ताला लगा हुआ है. सुखदेव के दो बेटे व एक भाई का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. ऐसे में कई तरह की चर्चाएं क्षेत्र में उसको लेकर चल रही हैं. हर कोई कचौड़ी की दुकान बंद होने का कारण जानना चाहता है.