Agra News: Two bike riders injured on Agra-Lucknow Expressway…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बाइक से जा रहे जीजा—साली घायल. एक्सप्रेस वे पर जीजा को आई नींद की झपकी, साली सहित बाइक से हुआ धड़ाम…
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बाइक सवार को नींद आने के कारण बाइक गिर गई. हादसे में बाइक सवार जीजा और साली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार गोरखपुर के थाना बांसगांव क्षेत्र में रहने वाला सुधीर कुमार पुत्र परदेशी अपनी साली रूबी के साथ चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रहे थे. आज सुबह थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर 29,600 पर पहुंचे तभी बाइक चलाते समय सुधीर को नींद की झपकी आ गई जिससे वह बाइक से अपना नियंत्रण खो बैठा और साली सहित बाइक से गिर गया. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सीएचसी फतेहाबाद से उन्हें आगरा रेफर किया गया है.