आगरालीक्स…आगरा के हेरिटेज इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म में हुई Farewell party. जूनियर्स ने मस्ती और उल्लास के साथ अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स से कहा गुडलक…
हेरिटेज इंस्टीटयूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म के बमरौली कटारा स्थित कैम्पस में seniors के सम्मान में Diploma Front Office एव AKTU 14th Batch के विद्यार्थियों ने IHM 4 एव AKTU 12th Batch के विद्यार्थियों के लिए Farewell party का आयोजन किया जो बॉलीवुड थीम पर आधारित था । यह मौका था अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को कैम्पस में बिताये गयें सुनहरें पलों को याद करने का।
Farewell का शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह एंव मार्केटिंग डायरेक्टर भागेशवर तिवारी एंव रानू सिंह कुशवाह द्वारा दीप प्रवज्जवल करके किया गया। समारोह के दौरान संस्थान पहुँचे विद्यार्थियों का स्वागत उनके जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा फूलों की वर्षा करके व तिलक लगाकर किया गया। रंग बिरगें परिधानों से सजे छात्र-छात्राओं की चहल पहल से इस कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिये।
इसके बाद छात्र छात्राओं ने अनोखे हुनर एंव भरपूर मस्ती और हर्षोउल्लास के साथ रंग मंच की शोभा बनाई। सभागार पूरा तालियों की गडगडाहट से गुज रहा था। इस दौरान सीनियर ओर जूनियर वर्ग के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में छात्रों के चहरे पर खुशी तो दिखी लेकिन कॉलेज से विदाई का दर्द वो छुपा नहीं सके।
संस्थान के प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह ने छात्रों को अपना आशीर्वाद, स्नेह और प्यार प्रदान कर उन्हें कुछ गुरू मंत्र दिए एंव संस्थान के सम्पूर्ण हेरिटेज परिवार के सभी सदस्यों को ओर से उन्हे शुभ आशीष प्रदान कर उनका मार्गदर्शन करवाया, और जीवन का लक्ष्य समझाते हुए कहा कि “कर्म ही पूजा है”। छात्रों के अंदर नयी शक्ति का संचार कर, कहा कि पूरी लगन, मेहनत के साथ अपना हर कार्य सिद्ध करो, अपने जीवन में हर बाधा, हर रूकावट का सामना कर अपनी मंजिल हासिल करो।
Mr.Rahul और Ms. Mansi Sharma को Mr. & Ms. Farewell चुना गया और अन्य प्रतियोगिता मे विजयी रहे छात्रों को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अन्त में सभी विद्यार्थियों ने नाच गाना, मौज मस्ती के साथ भरपूर आनंद लिया। हेरिटेज इंस्टीटयूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म के छात्रों के लिए यह लम्हा यादगार रहेगा। Seniors ने अपने Juniors को इस प्रथा को कायम बनाये रखने का आभार व्यक्त किया और इस प्रथा को आगे जारी रखने का आहवान किया।