Agra News: Father and son fall into drain along with e rickshaw…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में ई—रिक्शा नाले में गिरा. पिता—पुत्र नाले में गिरे. लोगों ने नाले में कूदकर दोनों को बाहर निकाला. टला बड़ा हादसा
आगरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. थाना हरीपर्वत अंतर्गत लंगड़े की चौकी नाले के पास एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया. रिक्शा चालक और उसका दस साल का बेटा नाले में गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत नाले में कूदकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. बाद में जेसीबी की मदद से नाले में डूबा ई—रिक्शा भी बाहर निकाल लिया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला काफी बड़ा है और उसकी कोई बाउंड्रीवॉल भी नहीं है. कई बार इस संंबंध में शिकायत भी की गई है. नाले की दीवार न होने के कारण हादसे होते रहते हैं.