Agra News: Female advocate injured in assault dies, case registered…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में महिला अधिवक्ता की मौत. मारपीट की गई थी. मुकदमा दर्ज…
आगरा में आज एक महिला वकील की मौत हुई है. आरोपी ससुरालियों द्वारा मारपीट में हुई घायल महिला वकील का अस्पताल में चल रहा था. यहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई. महिला के भाई ने जेठ, चाचा ससुर, ताऊ ससुर सहित परिवार की महिलाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये है मामला
मामला थाना जगदीशपुरा के अमरपुरा की है. यहां रहने वाले मनोज कुमार की पत्नी शालिनी राजपूत सिविल कोर्ट में वकील थीं. आरोप है कि बुधवार को पति—पत्नी घर पर थे तभी घर में लगी सबमर्सिबल पंप के चेंबर को लेकर मनोज कुमार का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया. आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे मनोज के बड़े भाई, उसकी पत्नी, चाचा ससुर, ताऊ ससुर सहित अन्य परिजनों ने लाठी—डंडे से पति—पत्नी पर हमला बोल दिया. हमले में दोनों पति—पत्नी घायल हो गए.
अस्पताल में हुई मौत
शलिनी के सिर पर लोहे की सब्बल से वार किया गया जिससे उनके सिर में गहरा घाव हो गया. पड़ोसी उन्हें लेकर पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां आज इलाज के दौरान घायल महिला वकील की मौत हो गई. पति मनोज कुमार का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.