Agra News: Today in Agra it was sunny during the day and it rained in the evening, know today’s temperature…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज दिन में निकली धूप तो शाम हो हुई बारिश. काले घने बादलों का डेरा अभी भी. स्कूलों को लेकर भी आदेश का इंतजार
आगरा में बुधवार और गुरुवार को रिकॉर्ड 209 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 14 सितंबर तक का भारी बाारिश को लेकर अलर्ट रहा लेकिन आज सुबह काले घने बादलों के बाद सूर्य नारायण ने अपनी चमक बिखेरी. दोपहर में तेज धूप भी निकली लेकिन शाम होने के बाद काले घने बादलों का डेरा फिर से लगा और शाम 5 बजे झमाझम बारिश होने लगी.
बारिश का असर तापमान पर भी हुआ है. शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भारी बारिश के कारण सितंबर के महीने में ही हल्की सर्दी महसूस हो गई है.
इधर प्रशासन की ओर से आगरा में लगातार दो दिन स्कूल भारी बारिश के कारण बंद रहे हैं. कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल दो दिन से बंद हैं. 14 सितंबर शनिवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं इसको लेकर प्रशासन के नये आदेश का इंतजार स्कूल प्रबंधन और पेरेंट्स कर रहे हैं.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 13/09/24) 31.2
Departure from Normal(oC) -2.8
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 13/09/24) 24.4
Departure from Normal(oC) 0.8
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 58