आगरालीक्स…आगरा कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच मारपीट. जमकर चले लात घूंसे. वीडियो वायरल…
आगरा कॉलेज में आज स्टूडेंट्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक स्टूडेंट को कुछ लड़के को बुरी तरह से मार रहे हैं. इनमें एक छात्रा भी शामिल है और वो भी लड़के को पीटते हुए नजर आ रही है. सूचना पर कॉलेज के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और उसे अपने साथ ले गए. पीछे—पीछे सभी स्टूडेंट और वो छात्रा भी जाती हुई नजर आ रही है. स्कूल प्रशासन का कहना हैकि स्टूडेंट्स के आईकार्ड को जब्त कर लिया गया है और परिजनों को सूचित किया गया है. जल्द ही इन पर कार्रवाई होगी. हालांकि विवाद किस बात पर हुआ, इसके बारे में किसी ने कुछ नहीं बताया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है करीब 4 से 5 लोगों में जमकर मारपीट होने लगती है. यह विवाद आगरा कॉलेज में स्थित एनसीसी कार्यालय के सामने हुआ है. मारपीट में कुछ छात्र—छात्राओं को हल्की चोटें भी आई हैं. सूचना पर कॉलेज प्रशासन मौके पर पहुंच गया.