Agra News: Cold increased in Agra. Know what the temperature
Agra News : Fighting between Managing Director & Vice Chairman of Hotel Amar, Agra during board Meeting #agranews
आगरालीक्स..ब्रेकिंग….आगरा के होटल अमर की बोर्ड मीटिंग में मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन के बीच मारपीट, गिलास फेंक कर मारा, मीटिंग में चले लात घूंसे चले, मुकदमा दर्ज।
आगरा के माल रोड पर होटल अमर है। होटल अमर के चेयरमैन अमर देव साहनी ने मंगलवार शाम को साढ़े पांच बजे बोर्ड बैठक बुलाई थी। बैठक में चेयरमैन अमरदेव साहनी के बड़े बेटे, होटल अमर के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी और छोटे बेटे होटल अमर के वाइस चेयरमैन जसविंदर सिहं साहनी के साथ ही कंपनी सेक्रेटरी प्रमोद शर्मा को बुलाया था। बैठक में व्यापार को बढ़ाने के लिए चर्चा होनी थी।
बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन से अभद्र भाषा बोलने पर चलने लगे लात घूसे
इस मामले में होटल अमर के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी ने थाना ताजगंज में वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह पुत्र अमर देव साहनी निवासी पुरानी ईदगाह कॉलोनी आगरा के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी ने आरोप लगाए हैं कि बोर्ड मीटिंग में व्यापार बढ़ाने के लिए चर्चा चल रही थी, अचानक छोटा भाई वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह आग बबूला हो गया और पिता होटल अमर के चेयरमैन अमर देव साहनी से अभद्र व्यवहार करने लगा। इस पर रोमिंदर सिंह साहनी ने आपत्ति जताई तो जसविंदर आपा खो बैठा और पास रखा पानी का गिलास उस पर फेंक कर मारा।
लात घूंसों से मारपीट, लाइसेंस की बट से मारने का भी आरोप
दर्ज कराए मुकदमे में अपने छोटे भाई वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह पर आरोप लगाया है कि गिलास फेंक कर मारने के बाद लात घूसों से पिटाई की, नीचे गिरा दिया। इसके बाद लाइसेंसी रिवाल्वर की बट से कान के पास प्रहार किया, पिता अमरदेव साहनी बचाने आए तो उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जसिविंदर पर जान से मारने की धमकी और सब कुछ बर्बाद करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं।
होटल के स्टाफ बचाया
दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि बोर्ड मीटिंग अचानक से शोर होने पर स्टाफ के जीएस तोमर, हरीश मल्होत्रा, विनोद शर्मा, वेद प्रकाश व दान सिंह वहां आ गए, उन्होंने बचाया, आरोप है कि वाइस चेयरमैन जसविंद सिंह जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी है।
बड़े भाई की नीयत मेरी संपत्ति पर: जसविंदर सिंह
इस मामले में होटल अमर के वाइस चेयरमैन जसविंदर सिंह का कहना है कि बोर्ड मीटिंग में कार्य के विभाजन को लेकर एमओयू पर चर्चा हुई तो उनके बड़े भाई और मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी ने गर्माहट में आकर मेरे साथ हाथापाई शुरू कर दी. मैंने भी इस मामले में उनके खिलाफ थाना ताजगंज में तहरीर दी है लेकिन रोमिंदर साहनी के बहुत अच्छे संबंध होने के कारण मेरी एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं की गई है. जसविंदर सिंह साहनी ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई और होटल अमर के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमिंदर सिंह साहनी की नीयत उनकी संपत्ति और हिस्सेदारी पर है.