Agra News : FIR Lodge against Builder & two other in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में बिल्डर के नाम ऐसे फ्लैट की रजिस्ट्री कर दी जो था ही नहीं, बिल्डर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज।

आगरा के दयालबाग निवासी सौरभ अग्रवाल ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मार्च 2014 में उन्होंने व पत्नी सारिका ने एक थ्री बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए दीक्षा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड से संपर्क किया। डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह पुत्र नानक चंद्र निवासी सुरक्षा विहार ग्वालियर रोड आगरा उसके भाई चंद्रशेखर के साथ दीक्षा द्वारिका में निर्मित कुछ फ्लैट् देखे थे। जिनमें एक 3बीएचके फ्लैट उन्हें पसंद आ गया तीन बेडरूम का फ्लैट पसंद आ गया, 20 मार्च 2014 को फ्लैट की रजिस्ट्री करा ली।
मुकदमा हुआ दर्ज
सौरभ अग्रवाल का आरोप है कि जिस फ्लैट का निर्माण होते हुए दिखाकर उनसे रजिस्ट्री कराई गई थी। वहां पर कोई फ्लैट मौजूद नहीं था और न ही कोई फ्लैट बन रहा है। जबकि रजिस्ट्री में तीन बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, किचन, दो टॉयलेट, दो बालकनी, एक स्टोर, बिजली, पानी, नल की फिटिंग यह सभी चीज दिखाई गई थी। बताया गया था कि फ्लैट का एरिया 102.60 वर्ग मीटर है। बिल्डर से इसकी शिकायत करने पर उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही, छह महीने में कुछ पैसे वापस भी कर दिए इसके बाद रुपये देना बंद कर दिया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।