Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: FIR lodged against Coaching Centre owner for misleading social media post against renowned Coaching Centre in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स​क्राइम

Agra News: FIR lodged against Coaching Centre owner for misleading social media post against renowned Coaching Centre in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के फेमस कोचिंग सेंटर की शिक्षिकाओं की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल. दूसरी एकेडमी के निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज. बदनाम करने का आरोप…

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में संचालित एक फेमस कोचिंग सेंटर की शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया पर बदनाम करने का प्रयास किया गया है. कोचिंग में हुई पार्टी का फोटो लगाकर शिक्षिकाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. पीड़ित एक शिक्षिका ने इस मामले में थाना न्यू आगरा में दूसरी कोचिंग एकेडमी के निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाग या है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में साइबर सेल जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला
आगरा के बाईपास रोड पर एक फेमस कोचिंग सेंटर है. इसके दो पार्टनर हैं जिनमें एक की पत्नी प्रशासनिक हेड है तो वहीं दूसरी की पत्नी एकेडिमिक हेड है. दोनों पार्टर और उनकी पत्नियां कोचिंग में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते हैं. इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्य में भी इनकी भागीदारी रहती है. प्रशासनिक हेड द्वारा थाना न्यू आगरा में दर्ज कराए गए मुकदमे में उन्होंने बताया कि उनकी कोचिंग दो साल पहले ही शुरू हुई है लेकिन कुछ ही समय में कोचिंग में स्टूडेंट्स के चयन होने पर अन्य कोचिंग संचालक उनसे व्यवसायिक वैमनस्यता मानने लगे हैं.

मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि 12 अगस्त को परिचितों और स्टूडेंट्स के फोन उनके पास आए जिसमें सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक आपत्तिनजक पोस्ट के बारे में जानकारी दी गई. पोस्ट को एक अखबार में छपी खबर की तरह दर्शाने की कोशिश की गई है. इसमें कोचिंग में चार साल पहले हुए जन्मदिन समारोह की फोटो का प्रयोग किया गया था और इसकी हेडिंग में आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. इस आपत्तिजनक हैडिंग के नीचे दोनों ही पार्टनर और उनकी टीचर पत्नियों के फोटो लगाए गए हैं और उन्हें बदनाम कियागया है. पीड़ित ने अपनी तहरीर में चरित्र हनन के प्रयास का आरेाप लगाते हुए मानसिक आघात पहुंचाने की भी बात कही है और कहा गया है कि इससे कोचिंग के कार्य भी बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं और उनकी गलत छवि स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के बीच आई है.

इस मामले में सीओ हरीपर्वत एसएसपी सत्यनारायण ने बताया कि बाईपास स्थित मोशन एकेडमी के निदेशक अरूण शर्मा के खिलाफ छवि धूमिल करने की धारा और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर सेल द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Snowy winds in Agra dulled the effect of sunshine. Melting cold continues at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बर्फीली हवाओं ने फीका किया धूप का असर. शूल की...

आगरा

Agra News: 1957 passengers were caught pulling chains in the train without any reason at the stations of Agra division…#agra

आगरालीक्स…आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन सहित आगरा मंडल के स्टेशनों पर 1957 यात्री...

आगरा

Agra News: Secret Navratri ritual completed with Purnahuti and Kanya Puja in Sitaram temple of Agra

आगरालीक्स…आगरा के सीताराम मंदिर में पूर्णाहुति और कन्या पूजन संग गुप्त नवरात्र...

आगरा

Agra News: Annual sports competitions held at Dr. MPS World School, Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुईं वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं....