Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News Video : Three friend arrested for performing stunt in running car in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए तीन दोस्तों ने कार पर स्टंट किया, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तीनों अरेस्ट किए। वीडियो के लिए क्लिक करें।
आगरा में सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो वाटरवक्र्स से सुल्तानगंज पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते का है, पुल पर कार सवार तीन युवकों युवक पीछे की सीट वाली खिड़की से बाहर निकले और शोर मचाने लगे। उनकी कार के पीछे चल रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। कार भी तेज स्पीड से चल रही थी, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
तीन को किया अरेस्ट
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच शुरू की, कार की नंबर प्लेट की मदद से कार के मालिक की पहचान कर ली गई। पुलिस ने पूछताद के बाद कार में स्टंट कर रहे अब्बास नगर यमुना पार निवासी सोफियान, यमुना ब्रिज घाट निवासी दानिस और फरहान अख्तर को पकड़ लिया। थाना प्रभारी हरीपर्वत अरविंद कुमार का मीडिया से कहना है कि दानिश और फरहान चांदी कारीगर हैं। चलती कार में स्टंट करने, यातायात के नियमों का पालन न करने पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।