Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Agra News : Fire Break out in Haryana Depot Bus at ISBT Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में आईएसबीटी पर खड़ी बस में लगी आग, आयल टैंक फटने से तेज आवाज, बस के अंदर सो रहे थे ड्राइवर और कंडक्टर। बस जलकर स्वाह।
आईएसबीटी, आगरा में हरियाणा डिपो की बस खड़ी हुई थी, बस के अंदर ड्राइवर और कंडक्टर सो रहे थे। शुक्रवार रात को अचानक से बस से आग की लपटें उठने लगी। ड्राइवर और कंडक्टर बस से बाहर निकल आए और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। मगर, आग की लपटें तेज होती गईं, बस का आयल टैंक फटने से तेज धमाके की आवाज सुनकर कर्मचारी और यात्री भी आ गए।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
कुछ ही देर में बस से आग की लपटें तेज होती गईं और बस आग का गोला बन गई। दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।