Agra News: Fire broke out in shoe factory. Seeing the flames rising, there was panic among the workers..#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जूता फैक्टरी में लगी आग. आग की लपटें उठती देख कर्मचारियों में मची अफरातरफरी
आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित एक जूता फैक्टरी में आज भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. बताया जाता है कि आग की लपटें उठती देख अंदर काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई और वे तुरंत ही बाहर की ओर दौड़े. सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया जा सका.
सीता नगर कॉलोनी में एक जूते की फैक्टरी है. आज शाम को फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे कि तभी अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. मामूली सी आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धर लिया. आग की लपटें देख कर्मचारियों के होश उड़ गए और अफरातफरी मच गई. हर कर्मचारी बाहर की ओर दौड़ा. गनीमत रही कि सभी कर्मचारी सकुशल समय रहते बाहर निकल आए. इधर सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.