आगरालीक्स….आगरा में डॉक्टरों के बीच खेली जा रही क्रिकेट चैलेंजर ट्राफी में फिरोजाबाद के डॉक्टर्स ने मथुरा को 4 विकेट से हराया
आगरा में चल रहे आगरा चिकित्सक चैलेंजर ट्राफी के तीसरे मैच में आज टीम फिरोजाबाद फाल्कन्स ने डॉक्टर्स मथुरा को 4 विकेट से हराया। सीएएस फील्ड कुबेरपुर में आयोजित दुधिया रौशनी में दर्शकों ने क्रिकेट के खेल का एक और रोमांच देखा। टॉस मथुरा वारलॉर्ड्स के कप्तान डॉ. भास्कर तिवारी ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिछले गेम में शतक बनाने के बाद डॉ. आदित्य सिंह ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और लगभग अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए। 158 रनों के सामान्य योग में डॉ. भरत अग्रवाल के 25 रनों का उपयोगी योगदान रहा। डॉ. वी. पी. सिंह दो विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे।
159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद फाल्कन्स की टीम ने डॉ. आशुतोष गुप्ता के 38 रन, डॉ. मोहम्मद गौश के 37 रन और डॉ. दीप के 30 रनों के महत्वपूर्ण योगदान से 20वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डॉ. मोहम्मद गौश को 37 रन बनाने और एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। डॉ. आदित्य सिंह को 47 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में सर्वाधिक चौके लगाने के लिए डॉ. आशुतोष गुप्ता को आउटस्टैंडिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच का संचालन डॉ. आलोक मित्तल ने किया इस दौरान डॉ. संदीप फौजदार, डॉ. श्रेयांक गोयल, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. रणविजय, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. नीरज कुमार डॉ कविता अगरवाल डॉ वैभव अगरवाल डॉ उमर डॉ संजय यादव समीर डॉ राहुल यादव डॉ दीप तोमर उपस्थित रहे