Monday , 13 January 2025
Home आगरा Agra News: Five girl students of RBS Inter College got e-tablet…#agranews
आगरा

Agra News: Five girl students of RBS Inter College got e-tablet…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की 5 मेधावी छात्राओं को मिला ई—टैबलेट. रोटरी क्लब आफ आगरा निओ ने प्रोजेक्ट कन्याश्री के तहत बढ़ाया छात्राओं का मान

समाज सेवा के क्षेत्र में विश्वव्यापी संगठन रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 की स्थानीय शाखा रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ के तत्वाधान में क्लब के द्वारा प्रोजेक्ट कन्याश्री -2 के तहत मेधावी छात्राओं को लेनोवो कंपनी के ई-टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को आरबीएस इंटर कॉलेज में किया गया. कार्यक्रम में आरबीएस इंटर कॉलेज की कक्षा IX की 5 मेधावी छात्राओं मनीषा राठौर, रीना कुशवाह, आकांशा राजपूत, तनीषा राठौर एवं खुशबू माहौर को रो. अरुण कुमार सिंह तथा संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा प्रमाणपत्र एवं ई-टैबलेट प्रदान किये गए.

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रो. डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने कहा की मेधावी छात्राओं के शिक्षण कार्य में संस्था द्वारा समय -समय पर उनके लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह पूरा किया जाएगा. शिक्षण कार्य में आर्थिक परेशानी नहीं आए ऐसा हम सभी रोटरी साथियों का संकल्प है. इस अवसर पर क्लब सचिव रो. यतेश कुमार सिंह ने छात्राओं को जानकारी दी की समय-समय पर यह ई-टैबलेट अपडेट होते रहेंगे और अगले चार साल तक के लिए आप सभी की शिक्षा जरुरत पूरी करते रहेंगे.

रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा की विगत 1 जुलाई को क्लब के द्वारा प्रोजेक्ट कन्याश्री-1 के तहत विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 20 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई थी. आगे क्लब के द्वारा दिव्यांग जनों को निशुल्क व्हीलचेयर दी जाएगी उन्होंने आव्हान किया की यदि कोई छात्र-छात्रा या महिला-पुरुष दिव्यांग हो तो वह अपने मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते हैं. अंत में रो. डॉ. अशोक दौनेरिया ने कॉलेज प्रशासन , कॉलेज स्टाफ तथा छात्र- छात्राओं का आभार प्रस्तुत किया.

Related Articles

आगरा

Agra News: Narrator Dr. Sanjay Krishna Salil told the glory of Veda Purana in Bhagwat Katha….#agranews

आगरालीक्स…सत्कर्म के रास्ते में विघ्न, घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं…आगरा में चल...

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

आगरा

Dr. RM Malhotra’s last rites took place…#agranews

आगरालीक्स…प्रख्यात डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन. ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में हुआ...

आगरा

Agra News: Khichdi prasad distributed with best wishes of Makar Sankranti in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मकर संक्रांति की शुभकामनाओं के साथ बांटा खिचड़ी का प्रसाद....