आगरालीक्स…सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा के पांच छात्रों ने किया गौरवान्वित. राजपथ नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन. जानिए इनके नाम
सेंट जॉन्स कॉलेज के छात्रों ने शहर को गौरवान्वित किया है, क्योंकि उनमें से पांच को 26 जनवरी, 2025 को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए चुना गया है। इन पांच छात्रों में से तीन एनसीसी एयर विंग के कैडेट, आर्मी विंग के एक कैडेट और कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के एक स्वयंसेवक हैं। एनसीसी एयर विंग के एलएफसी अनीश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश निदेशालय का सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया और अब वह यूपी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वश्रेष्ठ कैडेट आरडीसी दल हैं।
एनसीसी एयर विंग से एलएफसी नेहा सिंह सोलंकी को कर्तव्य पथ के लिए पट्टिका वाहक के रूप में चुना गया है। एलएफसी सृष्टि सिंह राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में यूपी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। एनसीसी आर्मी विंग से कैडेट बादल को प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री रैली में सेंट्रल जोन के लिए पट्टिका वाहक के रूप में चुना गया है। आरडीसी के भव्य समापन प्रधानमंत्री रैली में देश भर के शीर्ष एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया, जिसमें एलएफसी अनीश ने 1 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया और कैडेट बादल ने गर्व और विशिष्टता के साथ सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व किया।
सेंट जॉन्स कॉलेज से एनएसएस स्वयंसेविका पूजा कुमारी गणतंत्र दिवस शिविर में डॉ.बी.आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एस.पी.सिंह, छात्रों को माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, एयर चीफ मार्शल ए.पी.सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम से मिलने पर इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए इसे कॉलेज के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर आर्मी कैप्टन दिनेश लाल, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर एयरफोर्स फ्लाइंग ऑफिसर नीरज इमैनुअल यूसीबियस, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जॉन अभिषेक मसीह, डॉ. राम कुमार और डॉ. आयशा बेगम के प्रयासों की भी सराहना की।