Agra News: Children’s Day celebrated with pomp in Central Agra
Agra News : Former MLA Satish Chandra Gupta Vibhav passes away in Agra #agra
आगरालरीक्स… आगरा में पूर्व विधायक सतीश चंद्र गुप्ता विभव का निधन, अर्थशास्त्र में पीजी डिग्री लेने के होटल, रियल एस्टेट और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया।
नेहरू नगर, आगरा के रहने वाले पूर्व विधायक सतीश चंद्र गुप्ता विभव का मंगलवार को निधन हो गया, उन्होंनेअर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया, नागपुर विश्वविद्यालय में टॉप किया और स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के गाइड के निर्देशन में पीएचडी की। आईईएस में कार्यरत रहने के बाद पालिटिक्स में आए और विधायक बने। चैंबर में रहे।