Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra News: Founder PL Sharma’s birthday celebrated along with Teacher’s Day at Central Agra Public School…#agranews
आगरालीक्स…आागरा के सेंट्रल आगरा पब्ल्कि स्कूल में दोहरा जश्न. शिक्षक दिवस के साथ संस्थापक श्री पीएल शर्मा का जन्मदिन मनाया…
आगरा के सेंट्रल आगरा पब्लिक स्कूल में आज दोहरा जश्न मनाया गया. टीचर डे के साथ संस्थान ने अपने संस्थापक श्री पीएल का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया. स्कूल में टीचर डे सेलिब्रेट किया गया और संस्थापक श्री पीएल शर्मा जी की दूरदर्शिता और समर्पण को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर एक विशेष सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिक्षकों के लिए एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया.
स्कूल की ओर से संस्थापक श्री पीएल शर्मा जी को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि यह एक अद्भुत संयोग है कि स्कूल के संस्थापक श्री पीएल शर्मा जी का भी जनमदिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन के साथ है. ये वो व्यक्ति थे जो जीवन और समाज को बदलने के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे.