Friday , 24 January 2025
Home आगरा Agra News: Mechanic murdered in Agra, angry people blocked the highway…#agranews
आगराबिगलीक्स

Agra News: Mechanic murdered in Agra, angry people blocked the highway…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में मैकेनिक की हत्या कर शव फेंका. चेहरे और सिर मिला जख्मी. होटल के बाहर खड़ी मिली कार…हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम

आगरा के थाना सदर अंतर्गत रोहता में एक मैकेनिक की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया. मृतक के चेहरे और सिर पर धारदार वस्तु से प्रहार किया गया है. उसकी कार एक होटल के बाहर खड़ी मिली है. शव की शिनाख्त होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लेन—देन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. आक्रोशित परिजनों ने ग्वालियर हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को हटाकर जाम खुलवाया और घटना की जांच में जुट गई है.

आज सुबह रोहता में स्थित प्राथमिक स्कूल के पास एक खेत में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. यह सूचना खेत स्वामी हरिओम रावत ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर हपुंची तो मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे. शिनाख्त के लिए तलाशी में उसकी जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त जितेंद्र निवासी नगला बेरसाल इटौरा के रूप में हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मृतक के भाई गुड्डू ने बताया कि जितेंद्र की कोलक्खा, देवरी रोड पर दुकान है. वह बुधवार सुबह नौ बजे दुकान के लिए घर से निकले थे. शाम सात बजे उन्होंने भाभी को दो घंटे बाद घर आने की जानकारी फोन से दी थी लेकिन वो घर नहीं पहुंचे. देर त​क जब घर नहीं लौटे तो फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच आफ निकला. काफी तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. आज सुबह खेत में शव मिलने की सूचना पर परिजनेां में कोहराम मच गया.

पजिरनों के अनुसार जितेंद्र के पास डेढ़ से दो लाख रुपये का पेमेंट रहता था. आशंका है कि लेन—देन में उनकी हत्या ककी गई है. पहचान छुपाने के लिए सिर और चेहरे पर वार किए गए हैं. उनकी कार भी सुबह 11 बजे रोहता नहर के पास एक होटल के बाहर खड़ी मिली. एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. टीम को जांच में लगाया गया है. सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है.

परिजनों ने किया हाइवे जाम
इधर आक्रोशित परिजनेां ने आज शाम को रोहता के पास हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना पर पुलिस पहुंची. कई थानों का फोर्स मौके पर आ गया. इधर जाम से हाइवे पर वाहनों की लाइन लग गई. पुलिस ने रूट डायवर्ट करके वाहनों को निकालना शुरू किया. काफी समझाने के बाद परिजन हाइवे से हटे. मृतक जितेंद्र के दो बेटै और एक बेटी है. पत्नी का रो—रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

बिगलीक्स

Uttarakhand Earthquake News : Three tremors of earthquake in Uttarkashi

उत्तराखंडलीक्स….Uttarakhand News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी और आस पास के इलाकों में भूकंप...

बिगलीक्स

Gadhapada warehouse, Agra News : CEC Recommend Rs 1.15 crore fine on builder, Plantation of 2300 plant#Agra

आगरालीक्स …Agra News : .आगरा में गधापाड़ा मालगोदाम में पेड़ काटने पर...

बिगलीक्स

Agra News : Girl child increase in Agra #Agra

आगरालीक्स… आज बालिका दिवस है, आगरा में अब बेटे और बेटियों में...

बिगलीक्स

Agra News : Desi Ghee Factory busted in Agra, Ghee is unsafe in lab test#Agra

आगरालीक्स….Agra News : . आगरा में फैक्ट्री में पकड़ा गया 18 ब्रांडेड...