आगरालीक्स…आगरा में चार भैंसें और गाय जब्त. कारण नाली में बहाया गोबर, सीवर हो गया चोक. नगर निगम की इस कार्रवाई का वीडियो भी देखें…
सीवर लाइन में गाय भैंसों का गोबर प्रवाहित करने पर नगर निगम की टीम ने चार भैंस और एक गाय को जब्त कर तबेले को बंद करने के आदेश दिये हैं। सीवर लाइन में सीधे गोबर आदि बाहने की वजह से सीवर चोक होने के साथ ही गंदगी भी हो रही थी। इससे पीड़ित स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान की मांग नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से की थी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त ने मामले में यथोचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिये थे। इस पर आज दोपहर ये कार्रवाई पशु कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में निगम के प्रवर्तन दल ने की। जब्त किये गये सभी पशुओं को दीवानी स्थित काजी हाउस में रखा गया है।
नगर निगम वार्ड सात गली नंबर नौ के रहने वाले मुकेश पुत्र जवाहर लाल वर्मा दिलावर, बसीम,किशन कुमार ,अनीता आदि ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय जल निगम को शिकायत की थी कि पार्षद विमलेश के पैतृक घर के सामने सीवर लाइन के ओवरपफृलो होने के कारण गंदा पनी घरों के सामने भर रहा है। शिकायत पर सीवर को जलनिगम ने साफ करा दिया। इसके कुछ ही दिनों बाद फिर से इसी प्रकार की शिकायत आने पर सीवर साफ करने पहुंचे तो पता चला कि भैंसों के तबेले का पाइप सीधे ही सीवर लाइन से जोड़ दिया है। जिसकी वजह से ये समास्या उत्पन्न हो रही है। तबेले की पाइप को सीवर से न जोड़ने की हिदायद देने पर कर्मचारियों के साथ काफी नोक झोंक भी हुई थी।
इसके बाद अधिशासी अभियंता जल निगम ने सीवर लाइन की सफाई कराने में असमर्थता जताते हुए नगरायुक्त को अवगत कराया था। इस पर कार्रवाई करते हुए नगरायुक्त ने अधीनस्थों को समस्या के समाधान को यथासंभव कार्रवाई के निर्देश दिये थे। आज दोपहर नगर निगम प्रवर्तनदल की टीम पशुकल्याण अधिकारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और तबेले में बंधी चार भैंस और एक गाय को जब्त कर आने साथ ले आई। इस दौरान तबेला स्वामी और निगम कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई। तबेला स्वामी को तबेले को शहर के बाहर संचालित करने के साथ चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से तबेले का संचालन कर सीवर में गोबर बहाया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।