Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Four case of Corona, No Case of H3N2 in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कोरोना के पांच दिन में चार केस मिले, जानें एच3एन2 का हाल, इन दोनों की एसएन में की जा रही जांच।

आगरा में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, गुरुवार को कोरोना का पहला केस मिला था। इसके बाद से कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। पांच दिनों में कोरोना के चार केस मिल चुके हैं, इसमें से मोबाइल कारोबारी की रिपोर्ट निगेटिव भी आ चुकी है। शाहगंज निवासी मधुमेह रोगी बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनके पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एच3एन2 का कोई भी केस नहीं
सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों में कोरोना के साथ ही एच3एन2 की भी जांच कराई जा रही है। एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर गोयल का कहना है कि अभी तक एच3एन2 का कोई नया केस नहीं मिला है, केवल कोरोना के केस ही मिले हैं।
कोरोना के मरीजों में मामूली लक्षण
कोरोना के पांच दिन में चार नए केस मिल चुके हैं राहत है कि कोरोना के मरीजों में मामूली लक्षण मिल रहे हैं। इससे डॉक्टर भी परेशान नहीं हैं। वैक्सीन लगवाने के कारण कोरोना के मरीजों में मामूली लक्षण देखने को मिल रहे हैं।