Agra News: Four including the operator of Priya Hospital sent to jail for fetal sex test in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भ्रूण लिंग जांच में प्रिया हॉस्प्टिल का संचालक सहित चार भेजे जेल, 9 के खिलाफ मुकदमे मे हॉस्पिटल संचालिका सहित 8 नामजद. रैकेट इस तरह कर रहा था
कन्या भ्रूण लिंग जांच और गर्भपात के मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने प्रिया हॉस्पिटल के संचालक सहित चार को अरेस्ट कर जेल भेजा है. पुलिस ने इस मामले में 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें एक हॉस्प्टिल संचालिका सहित 8 नामजद हैं.
इस तरह रैकेट करता था काम
नोड अधिकारी डॉ. वीरेंद्र भारती द्वारा थाना एत्माद्दौला में 21 मई को सूचना दी गई कि हरियाणा के नूंह सिविल सर्जन को गुप्ता सूचना मिली है कि मदीना हॉस्पिटल लखपत चौक ताबडू की संचालिका डॉ. तसलीमा व डॉ. अनुराग सिंह व अन्य स्टाफ मेवात से गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को जनपद मेवात व हरियाणा से मथुरा व आगरा लाते हैं और जांच के लिए महिला से 40 से 50 हजारउ रुपये की वसूली करते हैं. इस सूचना पर तत्काल जांच करने के लिए एक महिला व पुरुष को नकली पति पत्नी बनाकर भेजा गया. यहां लिंग परीक्षण के लिए डॉ. तसलीमा द्वारा 40 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. इसके बाद दोनों पति पत्नी को डॉ. अनुराग सिंह के पास भेजा गया. डॉ. अनुराग सिंह द्वारा 21 मई को नकली पति पत्नी बने महिला व पुरुष को आगरा के प्रिया हॉस्पिटल बुलाया गया.
20 हजार रुपये अनुराग सिंह ने अपने पेटीएम पर ले लिए और बाकी 20 हजार रुपये नौशाद सिद्दीकी को देने के लिए कहा. दोनों महिला पुरुष ने डॉक्टर के कहे अनुसार रुपयों का भुगतान कर दिया. इस पर हरियाणा एसटीएफ ने टीम बनाई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, वकील और हरियाणा पीसीपीएनडीटी सेल के अधिकारी शामिल रहे. आगरा के स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को साथ में लेकर स्टिंग आपरेशन किया गया. गर्भवती महिला को एजेंट प्रिया हॉस्पिटल लेकर आया और अल्ट्रासाउंड कक्ष में ले गया. यहां पर जैसे ही डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड शुरू किया, तभी टीम ने छापा मार दिया. आरोप है कि मौके पर डॉ. राजीव कुमार टीम को देखकर बाथरूम में घुस गया और उसने 10 हजार रुपये वॉशबेसिन की पाइपलाइन में छुपा दिए.
इस संबंध में थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. घटना में शामिल अभियुक्तें की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
- डॉ. राजीव कुमार पुत्र बीरबल सिंह, प्रिया हॉस्पिटल का संचालक
- नौशाद सिद्दीकी पुत्र मो. युनुस निवाीस ईदगाह गांधी नगर, उन्नाव यूपी
- रामकिशोर पीआरओ पुत्र सोभाराम निवासी एतमादपुर आगरा
- राजेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नाराण विहार, सती नगर, एत्माद्दौला
- स्टाफ नर्स सरिता निवासी टैडी बगिया आगरा
- डॉ. तसलीमा संचालिका मदीना हॉस्पिटल, नुह मेवात हरियाणा
- डॉ. अनुराग सिंह
- अवनीश कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी कचौरा रोड जैतपुर कलां आगरा
- एक अज्ञात
चार लोग किए अरेस्ट
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अम्बेडकर तिराहे पर वांछित प्रिया अस्पताल के संचालक डॉ. राजीव सहित चार लोगों को अरेस्ट कर लिया. इनके कब्जे से 5 मोबाइल, दो मशीन व उपकरण, डीवीआर आदि सामान बरामद हुआ.
ये लोग हुए अरेस्ट
- डॉ. राजीव कुमार पुत्र बीरबल सिंह, प्रिया हॉस्पिटल का संचालक
- नौशाद सिद्दीकी पुत्र मो. युनुस निवाीस ईदगाह गांधी नगर, उन्नाव यूपी
- राजेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नाराण विहार, सती नगर, एत्माद्दौला
- अवनीश कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी कचौरा रोड जैतपुर कलां आगरा