Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News : Four new case of Corona 0n 8th May 2022 in Agra #agranews
आगरालीक्स….. आगरा में नगर आयुक्त, डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जानें आज कितने नए केस, किस क्षेत्र में कोरोना के मरीज अधिक।
जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आगरा में 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 1549 सैंपल लिए गए। वहीं, कोरोना के नए केसों में गिरावट आई है, हर रोज 10 के करीब नए केस मिल रहे थे। लेकिन रविवार को कोरोना के चार नए केस मिले हैं।

कोरोना संक्रमित 12 मरीज हुए ठीक
कोरोना के रविवार को चार नए केस मिले हैं। जबकि कोरोना के 12 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना के नए केस की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इससे एक्टिव केस कम होने लगे हैं।
71 एक्टिव केस, इन क्षेत्रों में ज्यादा मरीज
कोरोना के आगरा में 71 एक्टिव केस हैं। नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे की शनिवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, एक सीएचसी पर तैनात डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। आगरा में कमला नगर, दयालबाग, आवास विकास कॉलोनी में सबसे ज्यादा केस हैं। देहात में कोरोना के मरीजों की संख्या कम है शहर में कोरोना के मरीज अधिक हैं।