आगरालीक्स…आगरा में घर के बाहर खड़ी थी कार, सुबह देखा तो चारों पहिए थे गायब…बिना पहियों के कार को देख उड़ गए होश
आगरा में कार के चारों पहिए चोरी होने की घटना सामने आई है. कार्यक्रम में आने के बाद कार को घर के बाहर खड़ा किया था लेकिन जब सुबह देखा तो कार के चारों पहिये गायब थे. पीड़ित ने थाना जगदीशपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये है पूरा मामला
थाना जगदीशपुरा अंतर्गत सेक्टर 5 आवास विकास कॉलोनी में धर्मेद्र त्यागी पुत्र एमसी त्यागी रहते हैं. इनके पास हृयूंडई क्रेटा ब्लैक रंग की कार है. थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को वह कार से एक कार्यक्रम में गए थे. प्रोग्राम से आने के बाद उन्होंने अपनी कार को घर के आगे खड़ा किया था, लेकिन रात को किसी समय चोर द्वारा कार के चारों पहिए चोरी कर लिए गए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.