Agra News: FPPS celebrated Teacher’s Day by honoring more than 100 teachers of pre-schools…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में प्रीस्कूलों के 100 से अधिक टीचर्स को सम्मानित किया गया. बॉलीवुड स्टाइल्स में टीचर्स ने खेले गेम्स
फेडरेशन ऑफ प्राइमरी एंड प्री-प्राइमरी स्कूल्स (एफपीपीएस) की ओर से आज आवास विकास, सिकंदरा स्थित क्रॉस रोड मॉल टीचर्स डे सेलिब्रेट किया गया. इस अवसर पर प्रीस्कूलों के 100 से अधिक शिक्षकों को युवा दिमागों के पोषण और उन्हें शिक्षित करने में उनके समर्पित प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में सभी स्कूल प्रबंधक भी मौजूद थे.

बॉलीवुड स्टाइल पार्टी में टीचर्स के लिए कई गेम्स, कॉम्पिटिशन और पर्सनैलिटी शो का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने इस अवसर का भरपूर आनंद उठाया. एफपीपीएस प्राथमिक और पूर्व-प्राथमिक स्कूलों का एक संघ है जो नीतिगत ढांचे की बेहतरी और प्री-स्कूल उद्योग का समर्थन करने के लिए काम कर रहा है.
वर्तमान में आगरा में इसके 40 से अधिक स्कूल सदस्य हैं और यह यूपी के अन्य शहरों में भी इसका विस्तार कर रहा है। इस मौके पर एफपीपीएस के निदेशक यामिनी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विवेक गर्ग, सुरभि दुआ, विदित सिंघल आदि भी मौजूद रहे।