आगरालीक्स …..आप ताजमहोत्सव देखने जा रहे हैं तो डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं, जांच भी फ्री में करा सकते हैं।
आज से ताजमहोत्सव में एक मार्च तक हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। आईएमए द्वारा सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। कैंप में डॉक्टर परामर्श देंगे।
आईएमए, आगरा के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव और सचिव डा. पंकज नगायच ने बताया कि शिविर में सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों को निशुल्क सेवाएं दी जाएंगी।
इन रोगों के विशेषज्ञ रहेंगे उपलब्ध
20 फरवरी को सांस रोग और दंत चिकित्सा,
21 फरवरी को पेट रोग, ऐनोरैक्टल और यूरोलॉजी,
22 फरवरी को पैथोलॉजी,
23 फरवरी को कैंसर, आंख, नाक व गला रोग, ब्लड प्रेशर,
24 फरवरी को मनोरोग,
25 फरवरी को जनरल मेडिसिन, डायबिटीज, हृदय रोग, नेत्र रोग,
26 को स्त्री एवं प्रसूति रोग,
27 को एनेस्थीसिया व क्रिटिकल केयर,
28 को बाल रोग, हड्डी रोग
1 मार्च को त्वचा रोग, शरीर में किसी भी तरह के दर्द, बांझपन और कॉस्मेटिक सर्जरी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्रदान करेंगे।