आगरालीक्स… आगरा रीजन में केमिकल से तैयार हो रहा था पनीर, एफएसडीए की टीम ने मारा छापा। नष्ट कराया पनीर। घेवर, दूध, पनीर के सैंपल लिए।

रक्षाबंधन पर मिठाई, मावा, पनीर, दूध और मिठाईयों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में एफएसडीए की टीम ने आगरा में एफएसडीए की टीम ने बोदला स्थित मिठाई की दुकान पर जांच की। टीम ने यहां से घेवर और दूध के सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही शहर में जगह जगह पर मिठाई, घेवर, दूध, मावा और पनीर की जांच की जा रही है।
आटो से फतेहाबाद से फिरोजाबाद लेकर जा रहे थे पनीर
आगरा के फतेहाबाद से लोडर आटो से बड़ी मात्रा में पनीर सुहाग नगर फिरोजाबाद जा रहा था। एफएसडीए की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर आटो को पकड़ लिया। आटो से बड़ी मात्रा में पनीर जब्त किया गया है, सिंथेटिक दूध से पनीर बनाए जाने की आशंका पर जांच चल रही है।