Woman dies after getting trapped in generator in band…#etahnews
Agra News: Gangajal will not come in taps in Agra for two days…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दो दिन नहीं आएगा नलों में गंगाजल. पानी की व्यवस्था अभी कर लें, नहीं तो हो जाएगी परेशानी. जानिए क्या है कारण…
आगरा में दो दिन नलों में गंगाजल नहीं आएगा. जल निगम द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. यह आपूर्ति दो दिन यानी 26 और 27 मार्च को बाधित रहेगी जिसके कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. ऐसे में जलकल विभाग ने आज ही पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

जलकर विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार विगत कुछ दिनों में वर्षा होने से नदियों में शिल्ट आने के कारण गंगा नहर का बहाव कम कर दिया गया है. जिसके कारण पालड़ा नहर बुलंदशहर से आगरा आ रही गंगाजल की लाइन भी प्रभावित हुई हे. इस नहर से आगरा शहर को जलापूर्ति कम प्राप्त हो रही है जिसके कारण 26 व 27 मार्च को आगरा में जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है.