Agra News: Kids and moms showcased their talent at The Baby Show and Pageant Mom 2023 in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में The Baby Show और Pageant Mom 2023 में बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स के बच्चों और मॉम्स ने दिखाया टैलेंट…
बचपन प्ले स्कूल और ऐकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में आज द बेबी शो और Pageant Mom 2023 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाजसेवी सुदर्शन दुआ, ममता गोयल और आगरा टीचर्स क्लब और एजुकेशन बॉक्स के फाउंडर लव कुमार मुख्य अतिथि के रूप् में उपस्थित रहे. इस अवसर पर रंग बिरंगी पोशाकों में सभी बच्चे और माताओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसी के साथ सभी बच्चों के साथ अभिभावकों को क्रिकेट और भ्ज्ञी अनांदमय कार्यक्रमों का आनंद उठाया. बेबी शो और Pageant Mom 2023 वह मंच था जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों के साथ अपना टैलेंट दिखाया. स्कूल की टीम परनिता निगम और सभी शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सफल योगदान दिया.
ये बने विजेता
- Category 1 (Age : 0-2 Yrs.) प्रथम क्रियांश गर्ग, द्वितीय हरगुन और तीसरे विजेताअरिश्का कुमार रहे
- Category 2 (Age : 3-4 Yrs.) प्रथम स्थान दिशी अग्रवाल, दूसरा स्थान याश्वी तथा तीसरा स्थान रूद्र प्रताप यादव ने हासिल किया
- Category 3 (Age : 5-7 Yrs.) प्रथम कृशा सिंह, द्वितीय अनिका मिश्रा और तृतीय विजेता अन्य सिंह रहे.
- Category 4 (Age : 8-10 Yrs.) प्रथम पर अनाया त्यागी, दूसरे स्थान पर शन्वी सिंह और तीसरे विजेता दर्श अग्रवाल रहे.
- Category 5 (Mother Pageant) प्रथम याश्वी और दूसरे स्थान पर प्रकेत रहीं.
प्रधानाचार्य दीप्ति चौहान और निदेशक गुंजन गर्ग एवं मोहित गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया.