आगरालीक्स….. आगरा में कारोबारी का जर्मन शेफर्ड पिल्ला रॉकी चोरी होने से परिजनों ने खाना छोड़ दिया है। सीसीटीवी में चोर पिल्ले को लेकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। चोर की तलाश के लिए स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी चेक किए गए लेकिन वे खराब थे। परिजन अपने स्तर से रॉकी की तलाश में जुटे हैं।
खेरिया मोड़ निवासी मोबााइल शॉप के संचालक गोविंद कुशवाह को उनके दोस्त ने जर्मन शेफर्ड पिल्ला दिया था, इसका नाम उन्होंने रॉकी रखा और कुछ ही दिन में रॉकी पूरे घर का लाड़ला बन गया। घर के बाहर से रॉकी चोरी हो गया, परिजनों ने पुलिस को रॉकी के चोरी होने की सूचना दी। इसके साथ ही अपने स्तर से भी तलाश शुरू कर दी है।
कॉलोनी के सीसीटीवी में चोर ले जाता दिखाई दिया
गोविंद ने कॉलोनी में लगे 30 सीसीटीवी चेक किए, सीसीटीवी में एक युवक ने रॉकी को घर के बाहर से अपनी गोद में उठाया। इसके बाद वह आटो से चला गया। सीसीटीवी में युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं है, गोविंद ने पुलिस को सूचना दी।
स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी खराब
गोविंद को अपने साथ लेकर पुलिस स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल रूम पहुंची। यहां सीसीटीवी चेक किए गए लेकिन सीसीटीवी खराब थे इसलिए रॉकी को चोरी करने वाले युवक का पता नहीं चल सका है। थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक समरेश सिंह का कहना है कि पिल्ले की तलाश की जा रही है।