आगरालीक्स…आगरा में एक युवती ने बर्थडे पार्टी में रेप करने का आरोप लगाया. सब इंस्पेक्टर नीलम को जांच सौंपी गई. जिस युवती ने मुकदमा दर्ज कराया उसे और उसके साथ तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है. जानें पूरा मामला
आगरा में युवती द्वारा रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर युवक से पांच लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. युवती ने युवक को फंसाने के लिए वकीलों का भी सहारा लिया था. पुलिस ने जांच में युवती और तीन वकीलों को अरेस्ट किया है. इनके पास से रकम भी बरामद की है.
ये है मामला
एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार 24 जून को अंजली नाम की युवती ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके परिचित राहुल नाम के युवक ने 26 अप्रैल को अपनी जन्मदिन की पार्टी में उसे बुलाया था. राहुल उसे आईएसबीटी स्थित एकता होटल में ले गया और यहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और उसके बाद रेप किया गया. मोबाइल से फोटो लिए और वीडियो भी बना लिए जिन्हें वायरल करने की धमकी युवक देने लगा.
युवती के यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में राहुल के परिजनों से भी शिकायत की तो उन्होंने भी धमकी दी. पुलिस ने युवती के आरोप पर थाना हरीपर्वत में आरोपी युवक के खिलाफ रेप, धमकी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. एसपी सिटी के अनुसार इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर नीलम को सौंपी गई तो पता लगा कि आरोप झूठे हैं और मुकदमा झूठे आरोप लगाकर दर्ज कराया गया था. इसमें कुछ वकील भी शामिल थे. यही नहीं वकीलों के सहयोग से युवती ने युवक से पांच लाख रुपये भी वसूले.
मंगलवार को पुलिस ने युवती और तीन वकीलों को अरेस्ट कर लिया. इनके नाम खंदौली निवासी अंजली, शाहगंज निवासी जितेंद्र राजपूत, पचकुइयां निवाीस निशांत कुमार और दुर्गा नगर निवासी शेखर प्रताप हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.75 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. दो लाख रुपये युवती के हिस्से में आए थे जबकि दो लाख रुपये तीनों अन्य वकीलों के हर हिस्से में आए थे. एक लाख रुपये अन्य वकील की फीस लगी थी, जबकि रुपयों का लेनदेन एक अन्य वकील द्वारा किया गया.