आगरालीक्स..आपके भाई ने युवक का खून कर दिया है. ये सुनते ही होश गंवा बैठी युवती और कर बैठी यू बड़ी भूल…
साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए आए दिन नए नए पैंतरे आजमा रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर लोगों को खूब जागरूक किया जाता है लेकिन फिर भी वो किसी न किसी तरह इन अपराधियों के शिकार हो ही जाते हैं. इस बार तो साइबर अपराधियों ने जो तरीका निकाला वह काफी चौंकाने वाला रहा और एक युवती इसकी शिकार हो गई. मामला आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले का है.
थाना उत्तर के मोहल्ला खेड़ा बोधाश्रम में राखी रहती है. राखी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि रविवार को उसके पास एक अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को डीएसपी बताया और हड़काते हुए कहा कि विनय तुम्हारा भाई है. इस पर युवती ने कहा जी हां. फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे भाई ने एक वकील के बेटै की हत्या कर दी है इसलिए उसे हिरासत में लिया गया है. अब उसे जेल भेजेंगे. इतना सुनते ही युवती के होश फाख्ता हो गए. बाद में फोन करने वाले ने कहा कि अगर भाई को जेल जाने से रोकना चाहती हो तो तुंरत इस नंबर पर 30 हजार रुपये भेज दो.
होश गंवाई युवती ने फोन करने वाले द्वारा दिए गए नंबर पर तीन बार में 30 हजार रुपये भेज दिए. कुछ समय बाद युवती का भाई घर पहुंच गया. इस पर उसने भाई से पूछा कि क्या मामला है तो युवक ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी होने से इनकार कर दिया. उसके बाद परिवार के लोगों को ठगी की बात समझ आई. जिस नंबर से बात हुई वह स्विच आफ आने लगा. पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की है. साइबल सेल की टीम मामले की जांच कर रही है.